A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अभिषेक बच्चन के बॉलीवुड में 15 साल पूरे, जानिए उनके यादगार किरदारों के बार में

अभिषेक बच्चन के बॉलीवुड में 15 साल पूरे, जानिए उनके यादगार किरदारों के बार में

नई दिल्लीः फिल्म "रिफ्यूजी" से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में 15 साल पूरे कर लिए है। पहली फिल्म में रिफ्यूजी का किरदार निभाने वाले अभिषेक ने फिल्मी पर्दे

जानिए कैसे रहे अभिषेक...- India TV Hindi जानिए कैसे रहे अभिषेक बच्चन के बॉलीवुड में सफल 15 साल

नई दिल्लीः फिल्म "रिफ्यूजी" से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में 15 साल पूरे कर लिए है। पहली फिल्म में रिफ्यूजी का किरदार निभाने वाले अभिषेक ने फिल्मी पर्दे पर हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। फिर चाहें वो फिल्म धूम में एक सख्त पुलिस ऑफिसर का किरदार हो या गुरू में एक दिग्गज बिजनेसमेन का, उन्होंने हर किरदार में जान फूंकने की कोशिश की।

अभिषेक बच्चन ने आज बॉलीवुड में 15 साल की उपलब्धि पर फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में रही उनकी को-स्टार करीना कपूर खान का शुक्रिया अदा किया है।

आइए बात करते है फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से ‘हैप्पी न्यू ईयर’ तक का अभिषेक का सफर-

1. रिफ्यूजी: अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डैब्यू किया था। इसमें फिल्म से अपने करियर की शुरूआत कर रही करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थी। इस फिल्म के लिए अभिषेक को फिल्मफेयर अवॉर्ड का बेस्ट मेल डेब्यू नॉमिनेशन भी मिला था।

आगे जानिए उनके द्वारा निभाए गए बेहतरीन किरदारों के बारे में-

Latest Bollywood News