साल 2011 में आई फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' सुपरहिट रही थी। इस फिल्म को लोग आज भी देखते हैं और खूब प्यार देते हैं। यह तीन दोस्तों की कहानी है, जिसमें ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में तीनों दोस्त ट्रिप पर जाते हैं और जिंदगी को समझते हैं। लेकिन अब अभय देओल ने इस फिल्म को लेकर जो बताया है वो हैरान करने वाला है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई सितारे खुलकर बोल रहे हैं, ऐसे में अभय देओल ने भी खुलासा किया है कि बॉलीवुड में लॉबी कैसे काम करती है। अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में पोस्ट करके बॉलीवुड लॉबी को एक्सपोज किया है।
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी
अभय देओल ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- '''जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' साल 2011 में रिलीज़ हुई। आजकल इस टाइटल को मुझे हर रोज जपना चाहिए। जब भी परेशान या चिंतित रहता हूं ये फिल्म देखता हूं। मैं यह उल्लेख करना चाहूंगा कि लगभग सभी अवार्ड फंक्शंस ने मुझे और फरहान को मेन लीड्स से डिमोट किया और हमें "सपोर्टिंग एक्टर्स" के रूप में नामांकित किया। ऋतिक और कैटरीना को "एक्टर्स इन लीडिंग रोल" के रूप में नामित किया गया।''
अभय ने आगे लिखा- ''फिल्म इंडस्ट्री के तर्क से, यह एक आदी और औरत के प्यार में पड़ने वाली फिल्म थी, जिसमें आदमी के दोस्त उसका सपर्ट करते हैं जो भी फैसला वो लेता है उसमें। ऐसे कई गुप्त तरीके हैं जिनसे इस इंडस्ट्री में लोग आपके खिलाफ लॉबी करते हैं। इस मामले में यह बेशर्म तरीके से किया गया था। मैंने बेशक पुरस्कारों का बहिष्कार किया लेकिन फरहान इसके साथ ठीक थे। हैशटग फैमिली फेयर अवॉर्डस।''
Watch: पक्षियों को दाना खिलाते हुए सुशांत सिंह राजपूत का पुराना वीडियो हुआ वायरल
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। उनके निधन के बाद सामने आया कि वो डिप्रेशन में थे और बॉलीवुड में उनके साथ दुर्व्यवहार होता था। इस वक्त सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और बाहर से आए हुए कलाकारों के बीच के फर्क के बारे में काफी सारी बातें हो रही हैं।
Latest Bollywood News