A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं आशिकी वाले राहुल रॉय, जानिए किस फिल्म में आएंगे नजर

बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं आशिकी वाले राहुल रॉय, जानिए किस फिल्म में आएंगे नजर

राहुल ने पिछले साल कहा था कि भारतीय सिनेमा के विभिन्न पहलुओं का पता लगाने की उम्मीद है।

राहुल रॉय- India TV Hindi राहुल रॉय

मुंबई: फिल्म 'आशिकी' से मशहूर हुए अभिनेता राहुल रॉय 'वेलकम टू रशिया' के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। राहुल ने कहा, "मैं प्रोडक्शन से खुश हूं। यह तकनीकी रूप से बहुत अच्छी तरह से शूट की जा रही है और इसका संगीत अच्छा और कहानी बेहतरीन है।" नितिन गुप्ता द्वारा निर्देशित और नोल फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म में राहुल अर्सेन की भूमिका में हैं।

उन्होंने कहा, "यह किरदार आधा रूसी है, आधा भारतीय है। मेरा किरदार रूस में एक उच्च रैंकिंग पुलिसकर्मी और निशानेबाज भी है। वह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी है, जो रूसी माफिया के साथ शामिल है। मेरा नजरिया और भूमिका बहुत ही भिन्न और रोमांचक है। फिल्म इस साल रिलीज होगी और मैं इसके लिए उत्साहित हूं।"

राहुल ने पिछले साल कहा था कि भारतीय सिनेमा के विभिन्न पहलुओं का पता लगाने की उम्मीद है।

Latest Bollywood News