A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अब इस सीरियल में नजर आएंगी आम्रपाली गुप्ता

अब इस सीरियल में नजर आएंगी आम्रपाली गुप्ता

'कलीरें' पंजाब के एक छोटे से शहर की मीरा (अदिति शर्मा) की कहानी है। मीरा शादी के लिए दुल्हनों को तैयार करने वाले स्कूलों के खिलाफ अपने व्यक्तित्व पर जोर देती है।

<p>आम्रपाली गुप्ता</p>- India TV Hindi आम्रपाली गुप्ता

पणजी: टीवी धारावाहिक 'इश्कबाज' और 'कुबूल है' में किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता 'कलीरें' की कास्ट में शामिल हो गईं हैं। आम्रपाली ने एक बयान में कहा, "मैं शो में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। यह एक कैमियो है। जी टीवी ने मुझे वह बनाया है जो आज जो मैं हूं और मुझे मशहूर बनाया है। चाहे वह 'कुबूल है' हो या 'तीन बहुरानियां' हो, जी टीवी हमेशा से मेरे लिए खास रहा है।"

'कलीरें' पंजाब के एक छोटे से शहर की मीरा (अदिति शर्मा) की कहानी है। मीरा शादी के लिए दुल्हनों को तैयार करने वाले स्कूलों के खिलाफ अपने व्यक्तित्व पर जोर देती है।

आम्रपाली फिलहाल गोवा में अपनी पति यश सिन्हा के साथ छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने 24 मार्च को अपने बेटे कबीर का जन्मदिन भी मनाया। 

Latest Bollywood News