आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत की चर्चा काफी दिनों से हो रही है, लेकिन बात कितनी आगे बढ़ी इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था, लेकिन अब इसमें नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। खबरों के मुतबिक, आमिर फिल्म में कृष्ण की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
डीएनए को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान से पूछा गया कि भविष्य में वह कौन सा रोल करना चाहेंगे? शाहरुख ने महाभारत के कृष्ण के रोल पर कहा- ''महाभारत के कृष्ण को आमिर ने पहले ही ले लिया है इसलिए मैं वह नहीं कर पाऊंगा।''
महाभारत की वजह से आमिर ने राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' छोड़ी, जिसे अब शाहरुख कर रहे हैं। indianexpress.com से इंटरव्यू में 'सारे जहां से अच्छा' के लेखक अंजुम राजाबली ने कंफर्म किया कि आमिर महाभारत में इतना बिजी थे कि उन्होंने राकेश शर्मा की बायोपिक छोड़ दी।
अंजुम ने पोर्टल से कहा- ''ईमानदारी से कहूं तो मैं चाहता था कि आमिर यह प्रोजेक्ट करें। उस समय उन्हें यह प्रोजेक्ट काफी पसंद भी आया था। कुछ समय पहले आमिर ने फिल्मफेयर से बातचीत में महाभारत बनाने की इच्छा जताई थी। हालांकि उन्हें डर था कि इसे बनाने में 15-20 साल लग जाएंगे।''
उन्होंने कहा था- ''महाभारत बनाना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन मुझे इसे शुरू करने में डर लग रहा है क्योंकि मुझे लग रहा है कि इसमें मेरी जिंदगी के 15-20 साल लग जाएंगे। मेरा फेवरेट कैरेक्टर कर्ण है, लेकिन अपने शरीर के कारण मैं वह रोल निभा पाऊंगा या नहीं, यह मैं नहीं जानता। मुझे कृष्ण प्ले करना पड़ सकता है। मुझे अर्जुन का किरदार भी काफी पसंद है। सिर्फ उन्होंने ही कृष्ण से पूछा था कि उन्हें अपने ही लोगों को क्यों मारना पड़ रहा है।''
Also Read:
Zero Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन शाहरुख खान की फिल्म की कमाई में गिरावट, जानें कलेक्शन
Pictures: अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान-जॉर्जिया एंड्रियानी ने अटेंड की रितेश सिधवानी की क्रिसमस पार्टी
Simmba Poster: रणवीर सिंह और सोनू सूद का आमना-सामना, जल्द रिलीज होगी फिल्म
Latest Bollywood News