A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मराठी सिनेमा के प्रचार के लिए आमिर खान ने अपनाया खास तरीका

मराठी सिनेमा के प्रचार के लिए आमिर खान ने अपनाया खास तरीका

आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म के अलावा उन्होंने अब एक और जिम्मेदारी उठा ली है। दरअसल आमिर मराठी सिनेमा का भी प्रचार करना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने...

aamir- India TV Hindi aamir

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म के अलावा उन्होंने अब एक और जिम्मेदारी उठा ली है। दरअसल आमिर मराठी सिनेमा का भी प्रचार करना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने मराठी फिल्म 'ति साध्या काय करते' के ट्रेलर को बॉलीवुड फिल्म 'दंगल' के साथ जोड़ने का फैसला किया है। वह मराठी सिनेमा को बढ़ावा देना चाहते हैं।

इसे भी पढ़े:-

आमिर के प्रवक्ता ने कहा, "आमिर मराठी सिनेमा का प्रचार करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, इसलिए वह अपने सहयोग को सुनिश्चित करने के लिए एक कदम आगे बढ़े हैं।" आमिर ने नई मराठी फिल्मों 'नटसम्राट', 'नटरंग', 'कोर्ट' और 'सैराट' की तारीफ की थी और इन फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग भी आयोजित की थी। शुक्रवार को 'दंगल' को प्रदर्शित करने वाले महाराष्ट्र के सिनेमाघर ट्रेलर को दिखाएंगे।

सूत्र ने बताया कि आमिर सभी सिनेमाघरों को ट्रेलर दिखाने के लिए नियंत्रित नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में इसे दिखाए जाने के संबंध में अपनी टीम को निर्देश दिए हैं। 'ति साध्या काय करते' का निर्देशन सतीश राजवाड़े ने किया है।

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी आमिर की फिल्म ‘दंगल’ हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में आमिर पहलवान का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वह इसमें एक पिता की भूमिका में भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म शुक्रवार 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News