A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आमिर खान करेंगे कमल हासन की 'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर लॉन्च, जानिए कब हो रहा है रिलीज

आमिर खान करेंगे कमल हासन की 'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर लॉन्च, जानिए कब हो रहा है रिलीज

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी द्विभाषी फिल्म 'विश्वरूपम 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी इस फिल्म के हिन्दी वर्जन के ट्रेलर रिलीज की डेट भी सामने आ गई है। दरअसल हाल ही में आई खबर के मुताबिक कहा जा रहा है कि अभिनेता आमिर खान इसे लॉन्च करने वाले हैं।

aamir Kamal- India TV Hindi aamir Kamal

मुंबई: बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता कमल हासन इन दिनों अपनी आगामी द्विभाषी फिल्म 'विश्वरूपम 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी इस फिल्म के हिन्दी वर्जन के ट्रेलर रिलीज की डेट भी सामने आ गई है। दरअसल हाल ही में आई खबर के मुताबिक कहा जा रहा है कि अभिनेता आमिर खान 11 जून को कमल हासन की इस के हिंदी वर्जन का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। वहीं दूसरी ओर ट्रेलर का तेलुगू वर्जन जूनियर एनटीआर और श्रुति हासन डिजिटली लॉन्च करेंगे। कमल द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म तमिल और हिंदी भाषा में शूट हुई है। इसके यह तेलुगू में भी डब की जाएगी।

इसका हिंदी वर्जन रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज होगा। कमल ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि 'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर रिलीज हो रहा है। इस सीक्वेंस के लिए धैर्य रखने और निरंतर प्रेम और समर्थन के लिए धन्यवाद।" उन्होंने कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और इस फिल्म से जुड़े हर शख्स ने बहुत मेहनत की है। यह हमारे काम में लोगों का विश्वास है, जो हमें मजबूत बनाता है। मैं आशा करता हूं कि आप सभी ने आपके लिए प्यार और जुनून के साथ जो कुछ बनाया है उसे पसंद करें।"

'विश्वरूपम 2' कमल की 2013 की फिल्म 'विश्वरूपम' का सीक्वल है। इसमें शेखर कपूर, वहीदा रहमान, राहुल बोस, पूजा कुमार, एंड्रिया जेरेमियाह, जयदीप अहलावत, नसीर, अनंत महादेवन, युसूफ हुसैन और राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Latest Bollywood News