आमिर ने रिपोर्टर्स को कहा- ''ऑडियंस को ठग्स पसंद नहीं आई। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे लगता है कि हम गलत चले गए, लेकिन मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेना चाहूंगा। हालांकि हमने पूरी कोशिश की थी। हमने कहीं चूक नहीं की, लेकिन कुछ तो गलत हो गया।''
उन्होंने कहा कि वह अभी भी फिल्म की असफलता से उबर रहे हैं। ''कुछ लोगों को फिल्म अच्छी लगी और हम उनका शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं। ज्यादातर लोगों को फिल्म अच्छी नहीं लगी।''
''ऑडियंस बहुत उम्मीद से मेरी फिल्म देखने आई थी। मैं उनसे माफी मांगता हूं क्योंकि इस बार मैं उनका मनोरंजन नहीं कर पाया। मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि हम लोगों का मनोरंजन नहीं कर पाएं।''
आमिर ने कहा कि वह पब्लिक में यह बात नहीं करना चाहते कि उनकी फिल्म क्यों फ्लॉप हुई क्योंकि वह अपनी फिल्मों को अपने बच्चों की तरह मानते हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्म अगले साल चीन में रिलीज होगी और वह देखना चाहते हैं कि वहां फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी।