A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आमिर खान ने PM मोदी की नोटबंदी योजना पर कही यह बात

आमिर खान ने PM मोदी की नोटबंदी योजना पर कही यह बात

अभिनेता आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये अमान्य किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि फिल्म 'दंगल' रिलीज होने की बात हो या कुछ भी, देशहित सबसे पहले है।

Aamir Khan | PTI File Photo- India TV Hindi Aamir Khan | PTI File Photo

मुंबई: अभिनेता आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये अमान्य किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि फिल्म 'दंगल' रिलीज होने की बात हो या कुछ भी, देशहित सबसे पहले है।

सिनेमा से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस फैसले से 'दंगल' के रिलीज होने पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इस पर आमिर ने कहा, ‘देशहित के लिए इस फैसले से सहमत होना जरूरी है। हमें कुछ दिनों की परेशानी को नजरअंदाज कर देना चाहिए। देश के लिए जो बेहद जरूरी चीजें हैं, वे की जानी चाहिए। अगर इससे मेरी फिल्म प्रभावित होती है, तो बहुत छोटी बात है।’

दरअसल, पुराने नोट न चल पाने और नए नोट न मिल पाने के कारण इन दिनों ज्यादातर सिनेमाघर खाली देखे जा रहे हैं। आमिर ने शनिवार को मुंबई में एक गीत के लांच पर अपने विचार साझा किए। फिल्म 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के बारे में आमिर ने कहा, ‘इस फिल्म में दिखाया गया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं। यह संदेश दिया गया है कि हमें लड़के और लड़कियों में भेदभाव नहीं रखना चाहिए।’

Latest Bollywood News