A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘सत्यमेव जयते’ में राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह के इस्तेमाल पर आमिर को नोटिस

‘सत्यमेव जयते’ में राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह के इस्तेमाल पर आमिर को नोटिस

नई दिल्ली: सोशल एक्टिविस्ट मनोरंजन रॉय ने बॉलीवुड एक्टर और टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के निर्माता आमिर खान को केंद्र सरकार की अनुमति के बिना कार्यक्रम के नाम के तौर पर राष्ट्रीय चिह्न का इस्तेमाल

आमिर खान के खिलाफ...- India TV Hindi आमिर खान के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी

नई दिल्ली: सोशल एक्टिविस्ट मनोरंजन रॉय ने बॉलीवुड एक्टर और टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के निर्माता आमिर खान को केंद्र सरकार की अनुमति के बिना कार्यक्रम के नाम के तौर पर राष्ट्रीय चिह्न का इस्तेमाल करने को लेकर उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय चिन्ह का इस्तेमाल वित्तीय लाभ के लिए नहीं किया जा सकता।

बिना इजाजत के राष्ट्रीय चिन्ह का प्रयोग इस मामले में बनाए गए कानून (2009) का उल्लंघन है।

सोशल एक्टिविस्ट मनोरंजन रॉय ने कहा कि 'सत्यमेव जयते' राष्ट्रीय चिह्न है। रॉय की तरफ से वकील मनोज सिंह द्वारा भेजे गए नोटिस में मांग की गई है कि शो के प्रोड्यूसर सरकारी अनुमति की कॉपी जमा करें। नोटिस में कहा गया है कि अगर वे परमीशन की कॉपी जमा नहीं करते हैं तो रॉय की ओर से उनका वकील लीगल प्रोसेस शुरू करेगा। इस शो के प्रोड्यूसर्स आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव हैं जबकि डायरेक्टर सत्यजीत भटकल हैं। इन तीनों को लीगल नोटिस भेजे गए हैं।

इस बारे में आमिर, किरण या भटकल की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

Latest Bollywood News