A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आमिर खान ने शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे के 25 साल होने पर किया ये पोस्ट

आमिर खान ने शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे के 25 साल होने पर किया ये पोस्ट

आमिर खान ने फेसबुक पेज पर शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे को लेकर पोस्ट किया है।

aamir khan, ddlj- India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE आमिर खान ने शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे के 25 साल होने पर किया ये पोस्ट

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने मंगलवार को शाहरूख खान-काजोल स्टारर मशहूर फिल्म दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे के 25 वर्ष पूरे होने पर फिल्म की सराहना की। आमिर ने अपने सत्यापित फेसबुक पेज पर कहा कि यह फिल्म आज भी पूरी दुनिया में अपनी चमक बिखेर रही है।

आमिर ने कहा, "एक हीरो जो अपनी अंतर्रात्मा को ढूंढ लेता है, एक हिरोइन जो अपनी आवाज खोज लेती है, एक विलेन जिसका दिल बदल जाता है। डीडीएलजे हमारे अंदर मौजूद दयालूपन, अच्छाई और ऊंचाई को दर्शाता है।"

 शाहरूख खान  और काजोल ने इस खास मौके पर ट्वविटर पर बदला अपना नाम

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे  के पूरे 25 साल पूरे होने पर शाहरुख खान से अपनी प्रोफाइल का नाम राज मल्होत्रा रख लिया है। आपको बता दें कि उनका यह नाम फिल्म में किरदार का था।

DDLJ के 25 साल पूरे होने पर विदेश में भी जश्न, लंदन में लगेंगे शाहरुख खान और काजोल के स्टैचू

काजोल ने अपने ट्वविटर अकाउंट में प्रोफाइन नाम सिमरन कर लिया है।  शाहरुख खान, काजोल सहित कई स्टार कास्ट से सोशल मीडिया में इस फिल्म के वीडियो शेयर किए है। 

शाहरुख खान ने फिल्म की कुछ झलकियां शेयर करते हुए कमेंट किया है।  उन्होंने लिखा, '25 साल !!! राज और सिमरन से प्यार करने के लिए आपका पूरे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। यह हमेशा स्पेशल महसूस होता है।'

वहीं ने ट्वीट करके लिखा, 'राज और सिमरन! 2 लोग, 1 फिल्म, 25 साल और प्यार आना बंद नहीं होता है! मैं वास्तव में उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने इसे बनाया जो आज है .. एक घटना और अपने स्वयं के इतिहास का एक हिस्सा। फैं! आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'

वहीं फिल्म मेकर करण जौहर ने भी ट्वीट किया। वह इस फिल्म में एक अभिनेता के रूप में नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके लिखा, 'DDLJ मेरे लिए बहुत खास है और हमेशा रहेगी .... यह मेरा ट्रेनिंग ग्राउंड था .... मेरे पास सेट पर हमारे समय की बहुत अच्छी यादें हैं .... फिल्म ने एक होने का दर्जा हासिल किया है" पौराणिक प्रेम कहानी और मुझे बहुत गर्व है कि मैं इस खूबसूरत फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा था! मेरी सभी सीखों और सभी यादों के लिए आदी का शुक्रिया..'

Latest Bollywood News