नई दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। इस मौके पर पहुंचे अभिनेता आमिर खान ने सेंसर बोर्ड पर भी बात की। आमिर ने कहा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) का काम फिल्मों को प्रमाणित करना है न कि उन पर प्रतिबंध लगाना। 52 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीजों में जल्द ही बेहतर बदलाव होगा। 52 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीजों में जल्द ही बेहतर बदलाव होगा।
सीबीएफसी ने हाल में नवाजुद्दीन सिद्दिकी अभिनीत बाबूमोशाय बंदूकबाज के कुछ दृश्यों और अश्लील शब्दों के इस्तेमाल पर आपात्ति की थी और कथित तौर पर 48 कट करने के लिए कहा है।
यह पूछने पर कि क्या सेंसरशिप से फिल्म निर्माताओं को अपना काम करने में परेशानी आती है तो आमिर ने संवाददाताओं से कहा, ... मुझे नहीं पता कि आज के समय में सेंसरशिप कितनी प्रासंगिक है। जहां तक मेरी जानकारी है, सीबीएफसी किसी भी तरीके से सेंसर नहीं कर सकता, वह प्रमाणन और ग्रेडिंग कर सकता है।
उन्होंने कहा, हमें इस तरह से बढ़ना चाहिए। अगर मैं गलत नहीं हूं तो श्याम बेनेगल की यही अनुशंसा है। इसलिए उम्मीद है कि चीजें जल्द बेहतर होंगी।
अभिनेता अपनी आगामी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार पर बात कर रहे थे। फिल्म में जायरा वसीम, मेहर विज और आमिर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह एक बच्चे की कहानी है जो गायक बनना चाहता है। फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार इस दिवाली रिलीज होने वाली है।
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर
(इनपुट: भाषा)
जब फिल्म के सेट पर सो गए अमिताभ
Latest Bollywood News