नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने बिहार बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बिहार सरकार को 25 लाख रुपये की सहायता दी है। बुधवार को आमिर खान प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से भेजा गया चेक डाक के जरिए मुख्यमंत्री सचिवालय को मिला। बिहार सरकार ने प्रेस रिलीज करके दान करने वालों का नाम बताया है। इसमें आमिर के साथ अन्य मदद करने वाले लोगों का नाम लिखा हुआ है।
aamir khan
गौरतलब है कि हाल ही में आमिर ने लोगों से बाढ़ में फंसे लोगों के लिए मदद की अपील की थी। आमिर ने कहा था जितना हो सके उतनी मदद मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान करके करिए।
बिहार के 19 जिले भीषण बाढ़ की वजह से परेशानियों के बीच हैं। नेपाल की तरफ से आई बाढ़ ने बिहार में जबरदस्त कहर बरपाया है। बाढ़ की वजह से काफी जान और माल का नुकसान हुआ है। कई गांवों में कई फुट तक पानी भर गया है। इस बाढ़ से 500 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
निजी संपत्ति के साथ सरकारी संपत्ति का भी काफी नुकसान हुआ है। इस बाढ़ का असर रेलवे पर भी हुआ है।
चीन के राष्ट्रपति ने दंगल देखकर पीएम मोदी को किया मैसेज
Latest Bollywood News