मुंबई: अमिताभ बच्चन और आमिर खान अभिनीत फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' तमिल और तेलुगू में डब की जाएगी। फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य का कहना है कि वह चाहते हैं कि पूरे भारत के लोग इस फिल्म को देख सकें। फिल्म के तमिल और तेलुगू में रिलीज होने की घोषणा के मद्देनजर कलाकारों ने एक वीडियो फिल्माया, जिसमें वे दोनों भाषाओं में बोलते हुए इस खबर की घोषणा करते नजर आ रहे हैं।
आचार्य ने कहा, "यह सिनेप्रेमियों वाला राष्ट्र है और फिल्मों में अक्सर एक सांस्कृतिक जुड़ाव होता है, जो हमें इस तरह से जोड़ता है कि भौगौलिक सीमाओं को पार कर जाता है। हम आशा करते हैं कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की कहानी को दर्शक ऐसा पाएंगे जिसमें सार्वभौमिक अपील है और अपने प्रस्तुतीकरण में अनोखा है।"
एक्शन से भरपूर यह फिल्म आठ नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। 'ठग्स ऑफ हिदोस्तां' 1839 में प्रकाशित उपन्यास 'कन्फेसंस ऑफ अ ठग' पर आधारित है।
इसे भी पढ़ें-
Latest Bollywood News