डिजिटल दुनिया और हिंदी फिल्मों में एक साथ काम कर रहीं अभिनेत्री आहाना कुमरा का कहना है कि भले ही वह फिल्म अभिनेत्री बनने का सपना लिए बड़ी हुई हों, लेकिन एक कलाकार के लिए थिएटर (रंगमंच) को वह वास्तविक माध्यम मानती हैं।
यह पूछे जाने पर कि अभिनय का कौन सा माध्यम उनके भीतर के कलाकार को आकर्षित करता है तो आहाना ने यहां आईएएनएस को बताया, "बिल्कुल, सिनेमा या वेब शोज मुझे कई प्रयोगात्मक किरदार करने का मौका देते हैं, लेकिन मैं कहूंगी कि जब कलाकार के लिए माध्यम की बात आती है तो वह थिएटर है फिल्म नहीं।"
उन्होंने कहा कि परफॉर्मेस पूरा होने के बाद अंत में फिल्म में एडिटिंग के दौरान उनका कौन सा दृश्य रखा जाता है यह उनके हाथ में नहीं है। वहीं, दूसरी ओर थिएटर में अगले 45 मिनट या एक घंटे परफॉर्म करने के दौरान मंच पर गतिविधि, हावभाव, तुरंत प्रतिक्रिया पाने आदि पर उनका नियंत्रण होता है।
टीवी शो 'युद्ध' में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकीं आहना ने 'इनसाइड एज' और 'रंगबाज' जैसी वेब सीरीज और हालिया रिलीज फिल्म 'द एक्सीडेंटर प्राइम मिनिस्टर' में बेहतरीन अभिनय से मनोरंजन उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
आगामी वेब सीरीज 'आयशा : सीजन 3' में वह एक सख्त मिजाज इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी।
Also Read:
टीना दत्ता ने 'डायन' के को-स्टार मोहित मल्होत्रा पर बदतमीजी का लगाया आरोप, मेकर्स ने शो बंद करने का लिया फैसला
टीना दत्ता ने 'डायन' के को-स्टार मोहित मल्होत्रा पर बदतमीजी का लगाया आरोप, मेकर्स ने शो बंद करने का लिया फैसला
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी ने कुम्भ मेला में लॉन्च किया 'ब्रह्मास्त्र' का Logo, साथ में की पूजा
Latest Bollywood News