A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान से अक्षय तक के साथ काम कर चुकीं आयशा जुल्का अब दिखती हैं ऐसी, फिल्मों से दूर कर रही हैं ये काम

सलमान से अक्षय तक के साथ काम कर चुकीं आयशा जुल्का अब दिखती हैं ऐसी, फिल्मों से दूर कर रही हैं ये काम

आयशा जुल्का 90 के दशक में हिट हिरोइनों में से एक थीं। उन्होंने सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार समेत तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया है।

Ayesha Jhulka- India TV Hindi Ayesha Jhulka

मुंबई: 90 के दशक में सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस आयशा जुल्का 28 जुलाई को अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं। एक जमाना था, जब आयशा हिट फिल्मों की हिरोइन थीं, लेकिन अब वह फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं।

आयशा ने एक अभिनेत्री के तौर पर 11 साल की उम्र में 'कैसे कैसे लोग' में पहली बार काम किया। इसके बाद उन्होंने 'मीत मेरे मन का' फिल्म में काम किया, लेकिन यह मूवी फ्लॉप हो गई। इसके बाद वह सलमान खान के साथ 'कुर्बान' और 'जो जीता वही सिकंदर' मूवी में नजर आईं और दोनों ही फिल्मों ने उन्हें शिखर तक पहुंचा दिया।

आयशा और अक्षय कुमार की जोड़ी 'खिलाड़ी' में भी दिखी। दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे हुए थे। इनके अलावा मिथुन चक्रवर्ती और नाना पाटेकर के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया। 

इसके बाद आयशा ने 'मासूम', 'दलाल' और 'रंग' जैसी फिल्में की, लेकिन 'दलाल' मूवी में कई इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए थे, जिसका असर आयशा के करियर पर पड़ा। बताया जाता है कि विवाद कोर्ट तक पहुंचा और एक्ट्रेस का करियर नीचे गिरने लगा।

आयशा ने 'वक्त हमारा' और 'मेहरबान' में भी काम किया और एक बार फिर वह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। किसी जमाने की सुपरहिट हिरोइन रहीं आयशा सफलता को बरकरार नहीं रख सकीं।

आयशा ने साल 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशी से शादी कर ली। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपना स्पा बिजनेस खोल लिया है और पति के साथ वह बिजनेस संभालती हैं। उन्होंने फिल्मी दुनिया को भी अलविदा कह दिया है। 

Also Read:

पति निक जोनास संग रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं ये Photos

Aap Ki Adalat: गोविंदा ने 'चांदनी' और 'गदर' जैसी सुपरहिट फिल्मों को क्यों कहा 'ना'

Latest Bollywood News

Related Video