नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं। बुधवार 28 फरवीर को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्रीदेवी के निधन से पूरा कपूर परिवार सदमे में है। खासकर उनकी बेटियां खुशी और जाह्नवी अपनी मां के जाने से टूट गई हैं। मां के पार्थिव शरीर को देखते ही जाह्नवी और खुशी अम्मा-अम्मा कहकर बहुत रोईं। उस वक्त सोनम कपूर ने उन्हें संभाला। पिता बोनी कपूर अभी भी सदमे में हैं।
24 फरवरी शनिवार को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया। भांजे मोहित मारवाह की शादी में गईं श्रीदेवी वापस भारत नहीं लौटीं, लौटा तो बस उनका पार्थिव शरीर। 7 मार्च को जाह्नवी का 21वां जन्मदिन है। यह पहली बार होगा जब जाह्नवी की मां उनके साथ नहीं होंगी। जाह्नवी के पिछले बर्थडे पर श्रीदेवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये खूबसूरत कोलाज शेयर किया था।
श्रीदेवी के साथ अक्सर जाह्नवी नजर आती थीं। कुछ ही महीनों में जाह्नवी की पहली पिक्चर रिलीज होने वाली है। जाह्नवी बहुत जल्द करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। जाह्नवी की मां हर कदम पर बेटी का साथ देती थी, गाइड करती थी। अब जब पिक्चर रिलीज होने वाली है तो श्रीदेवी इस दुनिया में हैं ही नहीं। जाह्नवी के लिए ये पल बहुत मुश्किल है। उन्हें अभी फिल्म की शूटिंग पूरी करनी है।
श्रीदेवी
1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया। श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
Latest Bollywood News