om puri
6. ओम पूरी- नंदिता: इस साल के बीच यह भी खबर आई थी कि दिग्गज अभिनेता ओम पूरी ने भी पत्नी नंदिता से 26 साल पुरानी शादी तोड़ने का फैसला किया है। खबरों के अनुसार कुछ वक्त पहले कोर्ट ने इन दोनों को अलग होने का आदेश दे दिया था। कानून की अनुमति के मुताबिक ये दोनों एक दूसरे से अलग तो रह सकते हैं, लेकिन अब भी ये दोनों कानूनी तौर पर पति पत्नी ही माने जाएंगे।
Latest Bollywood News