A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 2016 Special: साल भर गूंजी इन सितारों के ब्रेकअप और तलाक की खबरें

2016 Special: साल भर गूंजी इन सितारों के ब्रेकअप और तलाक की खबरें

सिनेमाजगत की दुनिया में अक्सर हम प्यार और रोमांस की मिसाले कामय होते देखा है। लेकिन फिल्मी पर्दे से बाहर निकलकर अगर वास्तव में इन फिल्मी हस्तियों की लव लाइफ देखी जाए तो ये भी किसी आम शख्स के जैसी है। वर्ष 2016 हमारे कई फिल्मी सितारों के लिए...

ankita

5. सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे: दोनों के प्यार की दास्तां 2009 में टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में काम करने के दौरान शुरू हुई थी, फिर सुशांत ने फिल्म 'काई पो छे' से बॉलीवुड का रुख कर लिया। छह साल के लंबे रोमांस के बाद जनवरी 2016 में सुशांत ने घोषणा की थी कि वह साल के अंत तक अंकिता से शादी कर लेंगे, लेकिन उससे पहले ही दोनों के रिश्ते का अंत हो गया।

Latest Bollywood News