malaika
3. अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा: दोनों को बीच तनाव की पहले से खबरे आ रही थीं लेकिन मार्च में दोनों ने कहा कि कुछ समय के लिए वे अलग रह रहे हैं और उसके बाद अपेन जीवन का फैसला करेंगे। इस दौरान दोनों में सुलह नहीं हुई और नवंबर में दोनों ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। दोनों ने कुछ महीनों पहले ही रियलिटी शो 'पॉवर कपल' की मेजबानी की थी लेकिन निजी जीवन में यह जोड़ा पॉवर कपल नहीं रह सका। 1997 में शादी रचाने वाले इस जोड़े का 14 साल का बेटा अरहान भी है।
Latest Bollywood News