A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 2016 Special: साल भर गूंजी इन सितारों के ब्रेकअप और तलाक की खबरें

2016 Special: साल भर गूंजी इन सितारों के ब्रेकअप और तलाक की खबरें

सिनेमाजगत की दुनिया में अक्सर हम प्यार और रोमांस की मिसाले कामय होते देखा है। लेकिन फिल्मी पर्दे से बाहर निकलकर अगर वास्तव में इन फिल्मी हस्तियों की लव लाइफ देखी जाए तो ये भी किसी आम शख्स के जैसी है। वर्ष 2016 हमारे कई फिल्मी सितारों के लिए...

farhan

2. फरहान अख्तर-अधुना भाबानी: अभिनेता फरहान अख्तर और हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भाबानी ने शादी के 16 साल बाद अपनी राहें जुदा कर ली। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की। इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि दो बेटियों अकीरा और शाक्या के माता-पिता ने क्यों अलग होने का फैसला किया, लेकिन ऐसी अफवाहें आईं कि दोनों का घरह तोड़ने के पीछे एक अभिनेत्री का हाथ है। अभिनेत्री अदिती राव हैदरी को दोनों के अलगाव की वजह बताया गया।

Latest Bollywood News