farhan
2. फरहान अख्तर-अधुना भाबानी: अभिनेता फरहान अख्तर और हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भाबानी ने शादी के 16 साल बाद अपनी राहें जुदा कर ली। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की। इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि दो बेटियों अकीरा और शाक्या के माता-पिता ने क्यों अलग होने का फैसला किया, लेकिन ऐसी अफवाहें आईं कि दोनों का घरह तोड़ने के पीछे एक अभिनेत्री का हाथ है। अभिनेत्री अदिती राव हैदरी को दोनों के अलगाव की वजह बताया गया।
Latest Bollywood News