नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में अक्षय का डरावना फर्स्ट लुक लोगों को पहले ही हैरान कर चुका है। अब फिल्म की तरफ से एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें दिखाया गया है कि अक्षय को किस तरह ये डरावना लुक दिया जाता था। इस लुक के लिए अक्षय को 3 घंटे तक मेकअप कराना पड़ता था। वहीं रजनीकांत को भी रोबोट की शक्ल देने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ती थी। दर्शकों की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए फिल्म का मेकिंग वीडियो जारी किया गया है।
akshay kumar rajinikanth 2.0 robot 2 film
अक्षय ने अपने गेटअप के मेकअप के बारे में बात करते हुए पहले ही बताया था कि, ' मैंने पिछले 25 सालों से जितना मेकअप नहीं किया उतना मेकअप मुझे बस इस एक फिल्म के लिए करना पड़ा।' उन्होंने आगे बताया जब वो इस फिल्म के लिए मेकअप करवा रहे होते थे तो उन्हें धैर्य के साथ कुर्सी में बैठना पड़ता था क्योंकि लगभग 3 घंटों तक मेकअप होता था।'
पढ़िए रोबोट 2 के लिए अक्षय ने ली कितनी फीस
वीडियो में फिल्म का शानदार सेट नजर आ रहे है। ये सेट 100 एकड़ में फैला हुआ है। फिल्म में शानदार एक्शन सीन हैं। इस फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए 400 करोड़ का बड़ा बजट रखा गया है।
यहां देखिए वीडियो
अक्षय और रजनीकांत के साथ इस फिल्म में लीड रोल में अभिनेत्री एमी जैक्सन नजर आएंगी।
रोबोट 2 की शूटिंग की डीटेल्स
Latest Bollywood News