A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की रिलीज को 16 साल पूरे, 'बाहुबली 2' से भी ज्यादा थी सनी देओल की इस फिल्म की कमाई

‘गदर: एक प्रेम कथा’ की रिलीज को 16 साल पूरे, 'बाहुबली 2' से भी ज्यादा थी सनी देओल की इस फिल्म की कमाई

सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ देश की सफलतम फिल्मों में से एक है। फिल्म जब रिलीज हुई थी इसने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए थे।

gadar

निर्देशक अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि गदर में सनी देओल को अपने रील लाइफ बेटे के साथ एक सीन करना था। सनी का रील लाइफ में बेटा मेरा रियल लाइफ बेटा उत्कर्ष था। सनी उत्कर्ष को लेकर 40 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ रही ट्रेन के ऊपर दौड़ रहे थे। वो सीन मैंने ही करने को बोला था लेकिन उसे देखने की हिम्मत मुझमें नहीं थी। मैंने शूट के दौरान आंख बंद कर ली थी। आज भी मैं ये सीन याद करता हूं तो कांप जाता हूं। लगता है ये 2001 की नहीं अभी की बात है। मुझे लगता है मैंने रिस्की फैसला लिया था, जो मुझे नहीं लेना चाहिए था।

आगे पढ़ें, यूपी के इस शहर को गदर में दिखाया गया था पाकिस्तान

Latest Bollywood News