नई दिल्ली: 16 साल की टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी को उनके सीरियल ‘तू आशिकी’ के को-स्टार ऋत्विक अरोड़ा को किस करने को कहा गया। लेकिन जन्नत की मां इस बात के लिए राजी नहीं हुई है। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक पंक्ति (जन्नत जुबैर रहमानी) और अहान (ऋत्विक अरोड़ा) के बीच किसिंग सीन फिल्माया जाना था। मेकर्स चाहते थे कि सीरियल में यह सीन हो, लेकिन इस सीन को लेकर जन्नत की मां और प्रोड्यूसर के बीच बहस हो गई।
कहा जा रहा है कि जन्नत की मां नहीं चाहती इतनी कम उम्र में उनकी बेटी इस तरह के सीन नेशनल टेलीविजन पर दे। जब जन्नत की मां से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। वहीं प्रोडक्शन वालों का कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है।
‘तू आशिकी’ सीरियल यूथ के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। शो के लीड पेयर पंक्ति और अहान की जोड़ी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
Latest Bollywood News