बिग बॉस के घर में है भूत? प्रतियोगियों को पिलाई जाती है शराब? बिग बॉस से जुड़ी ये 15 बातें नहीं जानते होंगे आप
बिग बॉस के घर में दिन के वक्त सोना मना है। लेकिन प्रतियोगी ऐसी जगह जाकर सो जाते हैं जहां कैमरा नहीं पहुंचता है, जैसे टेबल के नीचे या सोफे के पीछे।
नई दिल्ली: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन किसी न किसी बात की वजह से चर्चा में रहता है। इस वक्त बिग बॉस का 11वां सीजन चल रहा है, और हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में खूब ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस तो आप 11 साल से देख रहे हैं लेकिन क्या बिग बॉस से जुड़े इन फैक्ट्स के बारे में जानते हैं आप।
सबसे ज्यादा उम्र के विनर
विंदु दारा सिंह बिग बॉस के ऐसे प्रतियोगी हैं जो सबसे ज्यादा उम्र में बिग बॉस के विनर बने हैं। जब उन्होंने बिग बॉस का खिताब जीता उस वक्त उनकी उम्र 41 साल थी।
सबसे कम उम्र के विनर
गौतम गुलाटी बिग बॉस के ऐसे विनर हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया था। गौतम बिग बॉस की ट्रॉफी लेते वक्त 27 साल के थे।
बिग बॉस के घर में हुई शादी
बिग बॉस के घर में दो बार रियल शादी हो चुकी है। सबसे पहले बिग बॉस सीजन 4 में सारा खान और अली मर्चेंट की शादी हुई थी। उसके बाद बिग बॉस सीजन 10 में बिग बॉस की प्रतियोगी मोना लीसा की उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी हुई थी। ये बात अलग है कि बिग बॉस खत्म होने के दो महीने बाद ही सारा खान और अली मर्चेंट अलग हो गए थे।
कई बार बिग बॉस के घर से निकाले जाने के लिए हुईं नॉमिनेट
तनिषा मुखर्जी बिग बॉस की ऐसी प्रतियोगी हैं जो सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट हुई हैं। वो बात अलग है कि तनिषा बिग बॉस के फाइनल राउंड तक पहुंची थीं।
निकाले जाने के लिए सबसे ज्यादा वोट मिलें
बिग बॉस के इतिहास में पूजा मिश्रा एक ऐसा नाम है जिन्हें सबसे ज्यादा एविक्शन के लिए वोट मिले हैं। उन्हें 35 वोट मिले थे।
एक बार भी एविक्शन के लिए नॉमिनेट नहीं हुए
नवजोत सिंह सिद्धू बिग बॉस के एकलौते ऐसे सदस्य रहे हैं जो एक बार भी एविक्शन के लिए नॉमिनेट नहीं हुए।
बिग बॉस की हिस्ट्री का सबसे छोटा सीजन
बिग बॉस 3 सबसे छोटा चलने वाला बिग बॉस का सीजन रहा है। यह सिर्फ 84 दिनों तक चला है।
वाइल्ड कार्ड एंट्री कभी नहीं बनी विनर
बिग बॉस के घर में हर साल वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई जाती है, लेकिन बिग बॉस के इतिहास में अब तक कोई भी वाइल्ड कार्ड एंट्री विनर नहीं बना है। एजाज खान एकलौते ऐसे वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी थे जो फिनाले तक पहुंचे थे।
पहली इंटरनेशनल कंटेस्टेंट
जेड गुडी पहली ऐसी प्रतियोगी थी जो भारत की नहीं थीं।
इस प्रतियोगी ने लिए थे सबसे ज्यादा पैसे
कहा जाता है कि पामेला एंडरसन Bigg Boss की सबसे महंगी प्रतियोगी रही हैं। बिग बॉस के घर में रहने के लिए पामेला ने 3 दिन के 2.5 करोड़ रुपये लिए थे।
दिन में सोना है मना
बिग बॉस के घर में दिन के वक्त सोना मना है। लेकिन प्रतियोगी ऐसी जगह जाकर सो जाते हैं जहां कैमरा नहीं पहुंचता है, जैसे टेबल के नीचे या सोफे के पीछे।
बिग बॉस के घर में मिलती है शराब
वैसे तो बिग बॉस के घर में शराब पीना मना है। लेकिन कुछ सेलिब्रिटी ऐसे होते हैं जिन्हें शराब की लत होती है, ऐसे लोगों के लिए भी इंतजाम किया जाता है उन्हें जूस के डिब्बे में ड्रिंक दी जाती है।
बिग बॉस के घर में भूत
वैसे तो ज्यादातर लोग भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखते हैं, लेकिन बिग बॉस के प्रतियोगी रह चुके एजाज खान ने दावा किया था कि बिग बॉस के घर में भूत है। जो कई बार प्रतियोगियों को परेशान करते हैं।
साफ-सफाई के लिए होते हैं सफाईकर्मी
अगर आपको लगता है बिग बॉस के घर की सारी साफ-सफाई प्रतियोगी खुद करते हैं तो आप गलत हैं, बिग बॉस में साफ-सफाई करने के लिए सफाईकर्मी लगे हुए हैं। जब साफ-सफाई की जाती है उस वक्त रूम के दरवाजे मैग्नेटिक डोर से बंद कर दिए जाते हैं।
ऊपरवाला सब देखता है, लेकिन आप नहीं
'बिग बॉस' के घर में कई सारे कैमरे लगे होते हैं अगर आप सोचते हैं कि वहां जो कुछ हो रहा है सब आपको दिखता है तो आप गलत हैं, क्योंकि आप उतना ही देख पाते हैं जितना चैनल वाले चाहते हैं। वूट और एमटीवी एक्सट्रा के अलावा भी बहुत कुछ होता है जिसे चैनल नहीं दिखाता है। कई बार प्रतियोगी बहुत ज्यादा इंटीमेट हो जाते हैं या एक दूसरे के लिए बहुत ज्यादा गाली गलौच का इस्तेमाल करते हैं चैनल वो सब आपको नहीं दिखाता है। कई बार तो प्रतियोगी सलमान के खिलाफ भी काफी कुछ बोल जाते हैं।