A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सलमान की चाइनीज हीरोइन झू झू के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप, 'ट्यूबलाइट' में आने वाली हैं नजर

सलमान की चाइनीज हीरोइन झू झू के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप, 'ट्यूबलाइट' में आने वाली हैं नजर

सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' में इस बार दो खास चीजें देखने को मिलेंगी, पहली तो यह कि इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते दिखेंगे, दूसरी यह कि इस फिल्म में कोई इंडियन एक्ट्रेस नहीं होगी।

zhu zhu

4. 2005 में झू-झू एमटीवी (MTV) चाइना में शामिल हुईं जिसमें उन्होंने एक म्यूजिक प्रोग्राम को होस्ट किया और एक सिंगिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।

5. झू झू ने 2007 में म्यूजिक लेबल (MBOX) के साथ कॉनट्रेक्ट साइन किया और उनका पहला एल्बम 2009 में रिलीज हुआ।

6. 2010 में झू झू ने अपनी पहली फिल्म (What Women Want) से चाइना फिल्मों में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की।

आगे भी पढ़ें

Latest Bollywood News