A
Hindi News मनोरंजन भोजपुरी सपना चौधरी की वेडिंग एनिवर्सरी आज, पति वीर साहू संग फोटो शेयर करके लिख दी ये बात

सपना चौधरी की वेडिंग एनिवर्सरी आज, पति वीर साहू संग फोटो शेयर करके लिख दी ये बात

सपना चौधरी ने वेडिंग एनिवर्सरी पर पति वीर साहू संग तस्वीर शेयर की है। 

सपना चौधरी- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सपना चौधरी

Highlights

  • सपना चौधरी और वीर साहू की आज शादी की सालगिरह है।
  • सपना चौधरी और वीर साहू का एक बेटा है जिसका नाम पोरस है।

हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्टर सपना चौधरी की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। इस मौके पर सपना चौधरी ने अपने पति वीर साहू के साथ तस्वीर शेयर की है। आपको बता दें, सपना चौधरी ने गुपचुप शादी की थी जिसकी किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई थी। सपना की शादी का पता लोगों को उनके बेटे पोरस के जन्म के बाद चला था।

सपना ने आज वेडिंग एनिवर्सरी पर अपने पति वीर साहू के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- लाख़ां दिलां की धड़कन की आज काल हूँ धड़कन मैं, कदे कदे कट्ठे दिखां , लोगां कै रड़कन नै। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पोरस के पापा वीर साहू।

Rupali Ganguly और Aneri Vajani ने किया डांस, अनुपमा-अनुज की तस्वीर वायरल

इस मौके पर फैंस भी सपना और वीर साहू को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं। 

Related Video