हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्टर सपना चौधरी की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। इस मौके पर सपना चौधरी ने अपने पति वीर साहू के साथ तस्वीर शेयर की है। आपको बता दें, सपना चौधरी ने गुपचुप शादी की थी जिसकी किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई थी। सपना की शादी का पता लोगों को उनके बेटे पोरस के जन्म के बाद चला था।
सपना ने आज वेडिंग एनिवर्सरी पर अपने पति वीर साहू के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- लाख़ां दिलां की धड़कन की आज काल हूँ धड़कन मैं, कदे कदे कट्ठे दिखां , लोगां कै रड़कन नै। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पोरस के पापा वीर साहू।
इस मौके पर फैंस भी सपना और वीर साहू को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं।
Related Video