A
Hindi News मनोरंजन भोजपुरी भोजपुरी सुपरस्टार का बॉलीवुड में चलता है सिक्का, लेकिन बेटी बनी 'अग्निवीर', फौज के साथ ले रहीं ट्रेनिंग

भोजपुरी सुपरस्टार का बॉलीवुड में चलता है सिक्का, लेकिन बेटी बनी 'अग्निवीर', फौज के साथ ले रहीं ट्रेनिंग

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने 2023 में अग्निवीर स्कीम ज्वाइन की थी। अब इशिता यहां अपने पिता की ग्लैमर की दुनिया से दूर आर्मी के साथ ट्रेनिंग करती हैं। इतना ही नहीं इशिता इसकी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

Ravi kishan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM रवि किशन

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ऐसे धाकड़ एक्टर हैं कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में उनकी धाक बोलती है। अपनी एक्टिंग और अनोखे अंदाज से सभी को दीवाना बनाने वाले रवि किशन इकलौते अभिनेता हैं जिसकी बेटी ने अनोखी राह चुनी है। रवि किशन की बेटी ग्लैमर इंडस्ट्री से कोषों दूर सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं। रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने साल 2023 में सेना में भर्ती होने वाली स्कीम अग्निवीर ज्वाइन की थी। अब इशिता आर्मी के साथ अपनी ट्रेनिंग करती हैं। इशिता भले ही ग्लैमर की दुनिया से दूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इशिता को इंस्टाग्राम पर 1.6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इशिता भी अपनी आर्मी की तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं। 

पिता सुपरस्टार और बेटी सेना में भर्ती

बता दें कि बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार्स ने अपने बच्चों को फिल्मी दुनिया की सैर कराई। इतना ही नहीं दर्जनों स्टारकिड्स अपने पिता या मां के पदचिन्हों पर चलते हुए ग्लैमर की दुनिया में आए और स्टार बन गए। वहीं रवि किशन की बेटी ने इससे अलग राह चुनी और सेना में भर्ती हो गईं। रवि किशन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। रवि किशने भोजपुरी के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से कमाल किया है। रवि किशन की कई बॉलीवुड फिल्मों के किरदार अमर हो गए हैं। रवि किशन ने अपने करियर में 233 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 

एक्टिंग से किया राजनीति का सफर

बता दें कि रवि किशन एक बेहतरीन कालकार तो हैं ही लेकिन अब राजनीतिक गलियारों में भी उनका नाम गूंजता रहता है। रवि किशन ने 2014 में कांग्रेस को ज्वाइन किया था। लेकिन महज 3 साल बाद 2017 में हाथ का साथ छोड़कर भाजपा का दामन था। इसके बाद रवि किशन ने गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ा और जीत भी गए। इसके बाद गोरखपुर से सांसद रहने वाले रवि किशन ने 2024 में भी गोरखपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ा और फिर से जीत दर्ज की। अब रवि किशन फिल्मों के साथ राजनीति में भी सक्रिय रहते हैं।