A
Hindi News मनोरंजन भोजपुरी 'मरून कलर सड़िया' के बाद निरहुआ का ये गाना उड़ा रहा गर्दा, रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाया तहलका

'मरून कलर सड़िया' के बाद निरहुआ का ये गाना उड़ा रहा गर्दा, रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाया तहलका

निरहुआ के नाम से जाने जाने वाले भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव का 'मरून कलर सड़िया' के बाद एक और गाना चर्चा में बना हुआ है। इस गाने में उनक के साथ काजल राघवानी और आम्रपाली भी नजर आ रही है।

Nirahua- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM मरून कलर सड़िया

भोजपुरी इंडस्ट्री के ज्यादातर सितारे अपनी एक्टिंग के ज्यादा गानों की वजह से दुनिया भर में पॉपुलर हैं। भोजपुरी सितारों ने न सिर्फ बिहार बल्कि दुनिया भर में खूब नाम कमाया है। इनमें दिनेश लाल यादव, काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, अंजना सिंह समेत कई स्टार्स का नाम शामिल है। इन सितारों की फिल्में और गाने रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाते हैं। इनके गाने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही गाने के बारे में बताने वाले हैं जो छाया हुआ है।

निरहुआ का ये गाना उड़ा रहा गर्दा

काजल राघवानी, निरहुआ और आम्रपाली का एक बेहद रोमांटिक कुछ दिनों से जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है, जिसमें तीनों साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। भोजपुरी गाना 'झुमका झुलनिया दिहा' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने के वीडियो में निरहुआ एक्ट्रेस काजल राघवानी और आम्रपाली के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। निरहुआ, काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया ये गाना दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। निरहुआ और आम्रपाली दुबे के हिट भोजपुरी सॉन्ग 'मरून कलर सड़िया' भी काफी वायरल हुआ है। हाल ही में अपने पोस्ट के साथ निरहुआ ने 'मरून कलर सड़िया' के 218 मिलियन व्यूज क्रॉस करने पर खुशी जाहिर की।

लव ट्राएंगल में फंसे निरहुआ

'झुमका झुलनिया दिहा' एक रोमांटिक गाना है। इस गाने में तीनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री चर्चा में बनी हुई है। इस गाने में लव ट्राएंगल दिखाया गया है। इसका म्यूजिक भी कमाल का है। निरहुआ के इस गाने को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर अपलोड किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस गाने को 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना फिल्म 'आशिक आवारा' का है। गाने को भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर कल्पना ने गाया है। प्यारे लाल यादव ने इसके बोल लिखे हैं।