अमिताभ बच्चन से धर्मेंद्र तक, बॉलीवुड के इन 7 दिग्गजों का दिखा है भोजपुरी फिल्मों में जलवा
बॉलीवुड फिल्मों में भोजपुरी सितारों का जलवा तो अक्सर देखने को मिलता है। इन दिनों पवन सिंह कई फिल्मों में गाना गा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के कई दिग्गज भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं? इनकी पूरी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।
भोजपुरी फिल्मों के अगर आप शौकीन है तो रवि किशन, पवन सिंह, खेसारी लाल, मनोज तिवारी जैसे नाम आपके लिए नए नहीं होंगे। इन सितारों का जलवा भोजपुरी फिल्मों में बिल्कुल बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स की तरह ही है, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि बॉलीवुड के ए-लिस्टर एक्टर्स भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं तो आप जरूर सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये किन फिल्मों में नजर आए। दरअसल कई बॉलीवुड सितारे रीजनल सिनेमा में काम कर चुके हैं और साउथ की फिल्में हो या फिर भोजपुरी इनका दबदबा हर जगह है। ऐसे ही कई सितारों की हम बात करेंगे और आपको बताएंगे कि इन्होंने किन फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड के कई ऐसे दिग्गज सितारे हैं जो भोजपुरी सिनेमा में हाथ आजमा चुके हैं उनकी पूरी लिस्ट पर डालें एक नजर।
अमिताभ बच्चन
बिग बी का बॉलीवुड करियर काफी लंबा रहा है। उन्होंने अपने सफल करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन एक्टर ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। एक्टर तीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 'गंगा', 'गंगा देवी' और 'गंगोत्री' जैसी फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग के दम पर इन फिल्मों को हिट करा दिया।
हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल भी भोजपुरी सिनेमा से दूर नहीं रह सकीं। उन्होंने भी अमिताभ बच्चन, रवि किशन, मनोज तिवारी और नगमा स्टारर 'गंगा' में काम किया और उनके किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया। पहली बार एक्ट्रेस बिल्कुल अलग किरदार में नजर आईं, जो बॉलीवुड फिल्मों में निभाए सभी किरदारों से बिल्कुल अलग था।
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के साथ ही रीजनल सिनेमा में भी खूब काम किया है। हाल में एक्टर दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है। मिथुन भी अपनी एक्टिंग की छाप भोजुरी फिल्मों में छोड़ चुके हैं। उन्होंने कई फिल्में की हैं, लेकिन उनकी सबसे सफल और पसंद की फिल्म 'भोले शंकर' है।
शत्रुघ्न सिन्हा
बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के ही रहने वाले हैं। उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती साल बिहार में ही बिताए। वो भाजपा में रहते हुए पटना से चुनाव भी लड़ा करते थे। ऐसा में एक्टर का भोजुरी सिनेमा से जुड़ाव होना लाजमी है। उन्होंने भी भोजपुरी फिल्मों में काम किया और 'हमसे न टकराना' में उन्होंने काम किया है।
अजय देवगन
'सिंघम अगेन' के बाजीराव सिंघम यानी अजय देवगन भी भोजुपरी फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग की छाप बिहार और उत्तर प्रदेश के भोजपुरी दर्शकों पर छोड़ी है। एक्टर 'धरती कहे पुकार के' नाम की फिल्म में नजर आए। इस फिल्म उनके लुक ने लोगों का ध्यान खींचा
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने एक दो नहीं बल्कि कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया। एक दौरा ऐसा आया जब धर्मेंद्र भोजपुरी फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन गए थे। उन्होंने 'देश परदेश', 'दुश्मन का खून पानी है', 'देस परदेस', 'गंगा की सौगंध', 'इंसाफ की देवी', 'हमसे न कटराना', 'मइया तोहार सौगंध' और 'दरिया दिल' जैसी फिल्मों में काम किया है
राज बब्बर
राज बब्बर भी भोजपुरी फिल्मों से अछूते नहीं रहे हैं। एक्टर ने 'बाबुल प्यारे' में काम किया। इस फिल्म से उनका किरदार आज भी यादगार है।