A
Hindi News मनोरंजन भोजपुरी भोजपुरी गानों में दिखेगी ये बंगाली हीरोइन, इंस्टाग्राम पर फैन्स को दी जानकारी, ये है पूरी डिटेल

भोजपुरी गानों में दिखेगी ये बंगाली हीरोइन, इंस्टाग्राम पर फैन्स को दी जानकारी, ये है पूरी डिटेल

बंगाली एक्ट्रेस दिया मुखर्जी अब जल्द ही भोजपुरी गानों में दिखेंगी। दिया ने भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ स्पेशल करार किया है। जिसे दिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

Diya Mukerjee- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM दिया मुखर्जी

बंगाली एक्ट्रेस दिया मुखर्जी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। दिया को 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। कई सुपरहिट प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी दिया मुखर्जी अब जल्द ही अपनी भोजपुरी इंडस्ट्री में यात्रा शुरू करने वाली हैं। दिया मुखर्जी ने भोजपुरी फिल्म मेकर्स के साथ एक खास कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। जिसकी डिटेल्स दिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

 वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के साथ किया दिया ने करार

बता दें कि दिया मुखर्जी ने  वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। इस प्रोजेक्ट्स के तहत दिया कई गानों में अपनी एक्टिंग और ग्लैमर का जलवा दिखाएंगी। दिया मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अभिनेत्री दिया मुखर्जी को एक्सक्लूसिव साइन किया है.'

भोजपुरी इंडस्ट्री में काम को लेकर हैं उत्साहित

दिया मुखर्जी ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में मीडिया से भी बात की है। जिसमें दिया ने बताया कि वे भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यहां की ऑडियंस से भी उन्हें काफी उम्मीदें हैं। दिया बताती हैं, 'मेरे लिए 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के साथ जुड़ना काफी खुशी की बात है। मैंने इसके बारे में भी पहले कई बार सोचा है। मुझे उम्मीद है कि मैं फैन्स के इरादों पर खरी उतरूंगी। मैं यहां काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।'

सोशल मीडिया स्टार हैं दिया मुखर्जी

बता दें कि दिया मुखर्जी बंगाली भाषा की फिल्में और सीरियल्स में काम करती रही हैं। दिया ने कई अहम प्रोजेक्ट्स में भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा दिखाया है। दिया मुखर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। दिया को इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अब दिया मुखर्जी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत के लिए तैयार हैं। अब उनके गाने का भी जल्द ही अनाउंसमेंट देखने को मिल सकता है।