A
Hindi News मनोरंजन भोजपुरी 'धरा कमर राजा जी', यूट्यूब पर अचानक ट्रेंड करने लगा नीलकमल का ये गाना, मिलियन पार हो गए व्यूज

'धरा कमर राजा जी', यूट्यूब पर अचानक ट्रेंड करने लगा नीलकमल का ये गाना, मिलियन पार हो गए व्यूज

पवन सिंह, निरहुआ और खेसारी लाल यादव के अलावा इन दिनों नीलकमल सिंह अपने नए-पुराने गानों की वजह से खूब चर्चा में बने हुए हैं। अब कुछ दिनों से भोजपुरी सिंगर का 'धरा कमर राजा जी' खूब चर्चा में बना हुआ है।

Neelkamal Singh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM नीलकमल का ये गाना इंटरनेट पर मचा रहा धूम

भोजपुरी स्टार सिंगर नीलकमल सिंह जिन्होंने अपने गानों से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है जो आज भी कायम है। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में खुद के दम पर जबरदस्त नेम फेम कमाया है। नीलकमल सिंह मरून कलर साड़िया, कमरिया डोले, काला चश्मा लगा लीजिये, हीरोइन, कमर करे लच लच लच, चढ़ल जवानी रसगुल्ला, बलम कोको कोला पिला दो, कबो खुशी कबो गम दी, बलमुआ मारे लागल, करेजवा फतेला और नथुनिया पे गोली मारे जैसे बेहतरीन गानों के लिए जाने जाते हैं। अब इसी बीच उनका एक और पुराना गाना फिर से ट्रेंड में आ गया है।

नीलकमल का ये गाना इंटरनेट पर मचा रहा धूम

नीलकमल सिंह का 'धरा कमर राजा जी' फिर से वायरल हो रहा है और आग लगा रहा है। यह गाना दर्शकों का दिल जीत रहा है और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिससे साबित होता है कि भोजपुरी गाने लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। अपनी बेहतरनी आवाज और गानों के कारण वह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। कोई भी बेहतरीन गाना पर्दे के पीछे काम करने वाली प्रतिभाशाली टीम के बिना पूरा नहीं होता। 'धरा कमर राजा जी' को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जिनके शब्द गाने के मस्ती भरे और उत्सवी मूड को बखूबी बयां करता है।

मिलियन पार पहुंचा धरा कमर राजा जी

पवन पाल के शानदार निर्देशन में बना ये संगीत वीडियो बहुत ही शानदार और मजेदार है। शरण पाल की सिनेमैटोग्राफी ने भोजपुरी गानों को और भी खूबसूरत बना दिया है। रिलीज के बाद से ही, 'धरा कमर राजा जी' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह भोजपुरी गाना सनसनी बन गया है। इसे मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। नीलकमल सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भोजपुरी संगीत उद्योग के सबसे बड़े सितारों में से एक क्यों हैं।