A
Hindi News मनोरंजन भोजपुरी बिग बॉस वाली शिवानी कुमारी का नया धमाका, गुलशन म्यूजिक के 'छम-छम करती' पर उड़ाया गर्दा

बिग बॉस वाली शिवानी कुमारी का नया धमाका, गुलशन म्यूजिक के 'छम-छम करती' पर उड़ाया गर्दा

बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री के साथ ही शिवानी कुमारी रातों-रात सेंसेशन बन गईं। शो के दौरान उन्होंने अपनी सादगी और तेज-तर्रार अंदाज से लाखों दिल जीते। अब शो से बाहर आने के बाद एक बार फिर शिवानी कुमारी चर्चा में हैं। हाल ही में उनका नया गाना रिलीज हुआ है, जो काफी चर्चा में है।

shivani kumari- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM छम-छम करती में छाईं शिवानी कुमारी

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम शिवानी कुमारी एक बार फिर चर्चा में हैं। शो में अपनी सादगी, तेज-तर्रार मगर मजाकिया अंदाज के साथ उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। कभी यूट्यूब से अपनी शुरुआत करने वाली शिवानी कुमारी अब एक्टिंग की दुनिया में भी अपने हाथ आजमा रही हैं और एक म्यूजिक वीडियो के साथ दर्शकों के बीच दस्तक दी है। शिवानी कुमारी का नया गाना "छम छम करती" रिलीज हो गया है, जिसमें वह धूम मचाती नजर आ रही हैं। ये एक हरियाणवी गाना है, जिसे गुलशन म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है। इस गाने में शिवानी का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।

यूट्यूब पर छाया नया हरियाणवी सॉन्ग

यूट्यूब पर ये गाना कई भोजपुरी गानों की लोकप्रियता को भी टक्कर दे रहा है। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाने को रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद कई लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है। गाने की सफलता का श्रेय गुलशन म्यूजिक और शिवानी कुमारी की जोड़ी को जाता है, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। गाने का म्यूजिक, बोल और एक्टिंग सभी कुछ इतना बेहतरीन है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।

छम-छम करती की यूट्यूब पर धूम

इस गाने को गुलशन म्यूजिक और कोमल चौधरी ने आवाज दी है और इसमें गुलशन म्यूजिक और शिवानी कुमारी ने एक्टिंग की है। गाने का म्यूजिक गुलशन म्यूजिक द्वारा दिया गया है, जो इस गाने का मुख्य आकर्षण है। वहीं इसके बोल की बात करें तो रवि रंगी ने इस जबरदस्त हरियाणवी सॉन्ग के बोल लिखे हैं। गाने के निर्माता गुलशन म्यूजिक हैं, जिन्होंने इस गाने को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ये गाना लोगों के दिलों पर छा गया है और सबको झूमने पर मजबूर कर रहा है।