'साड़ी गुलाबी राजाजी', जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जमकर झूमीं अक्षरा सिंह, लगाए ठुमके पर ठुमके
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को हाल में ही धमकी मिली। फिलहाल इस सब को भूल वो बेफिक्र अंदाज में झूमती नजर आई हैं। उनका डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को हाल ही में एक धमकी भरा फोन आया जिसमें 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। इस धमकी की जानकारी बीते दिन ही सामने आई थी और अब सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का एक पोस्ट धूम मचा रहा है। अक्षरा सिंह ने धमकी मिलने के कुछ ही घंटे बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है, जो खूब चर्चा में है। अक्षरा सिंह का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर अजब-गजब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक्ट्रेस का बेफिक्र अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।
अक्षरा सिंह ने किया तगड़ा डांस
सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस 'साड़ी गुलाबी राजाजी' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस डांस वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'साड़ी गुलाबी राजाजी। नया गाना अब स्पॉटीफाई और सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गया है, एक गाने को हिट करा दिया इस गाने को भी प्यार दीजिए।' दरअसल अक्षरा सिंह ने अपने नए गाने पर रील बनाई है। उनका ये गाना हाल में ही रिलीज हुआ है। रिलीज के साथ ही ये गाना छा गया है और इसे खूब सुना जा रहा है। इस गाने को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।
यहां देखें पोस्ट
लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन शानदार है। एक शख्स ने लिखा, 'अक्षरा का दूसरा नाम बवाल है, बहुत सुंदर।' वहीं एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'वाह, सुपर, आग लगा दी।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सुपर माइंड ब्लोइंग इसे कहते तगड़ा गाना।' एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'अक्षरा सबसे खूबसूरत हैं।' बता दें, इस वीडियो में अक्षरा सिंह व्हाइ और ब्लू कॉटन सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने माथे पर लाल बिंदी भी लगाई हुई है। अक्षरा सिंपल इंडियन लुक में भी काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इन फिल्मों में किया काम
बता दें, भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह एक जाना-माना नाम हैं। अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ 'सत्यमेव जयते' से अपनी शुरुआत की और 'सत्या', 'तबादला' और 'मां तुझे सलाम' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया। अभिनय से परे अक्षरा को उनकी गायकी के लिए भी जाना जाता है। वह 'बिग बॉस ओटीटी 1' में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। खेसारी लाल यादव और पवन सिंह संग रिश्ते को लेकर भी एक्ट्रेस चर्चा में रहीं, ब्रेकअप के बाद उन्होंने दोनों संग रिश्ते पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस का गाना 'मेरे दुबले पिया' काफी हिट रहा है। फिलहाल एक्ट्रेस अब धमकी को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी एफआईआर बीते दिन ही दर्ज कराई गई है।