मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं और फिलहाल उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को पानी पर चलने वाले वीडियो के साथ लॉन्च किया।
उन्होंने कहा, "अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाने का गोल था मेरा, लेकिन मैं एक अच्छे कंटेंट के इंतजार में था। अभी हाल में मैंने पानी पर चलने की ट्रेनिंग पूरी की, मुझे लगा की यही परफेक्ट कंटेंट है शुरुआत करने के लिए।
अभिनेता लॉकडाउन के दौरान अपने इंटाग्राम के जरिए लोगों को फिटनेस टिप्स देते रहे। वह अपने यूट्यूब को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं।
इस चैनल के माध्यम से जामवाल न केवल शारीरिक फिटनेस से संबंधित कंटेंट अपलोड करेंगे, बल्कि मानसिक फिटनेस और डाइट संबंधित कंटेंट भी।