मुंबई: 5 सितंबर को टीचर्स डे (Teachers day) मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने शिक्षकों और गुरु का आभार जताते हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। हालांकि, उन्होंने अपने शिक्षकों और गुरु से माफी मांगी है कि वे बहुत अच्छे स्टूडेंट नहीं बन सके।
सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के साथ फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे स्कूल में मुझे पढ़ाने वाले सभी टीचर्स और घर पर मेरे गुरु... सॉरी मैं बहुत अच्छा स्टूडेंट नहीं बन सका.. हाहहा.. आपको हेल्दी और लंबी जिदंगी मिले.. हैप्पी टीचर्स डे।'
बता दें कि कुछ दिनों पहले सलीम खान 'द कपिल शर्मा' शो में गए थे, जहां उन्होंने सलमान खान की पढ़ाई की पोल खोली थी। उन्होंने बताया था कि एक शख्स परीक्षा का लीक पेपर लेकर आता था, जिसे पढ़कर सलमान पेपर देने जाते थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही 'दबंग 3' में नज़र आएंगे। इसमें सोनाक्षी सिन्हा लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं। ये फिल्म पहले इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।
Also Read:
Teacher's Day: अमिताभ और सलमान से लेकर विकी कौशल तक सिखाते हैं जिंदगी के सबक
बहन अर्पिता के गणेश विसर्जन पर सलमान खान ने जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Related Video