A
Hindi News मनोरंजन भोजपुरी पीएम मोदी के संदेश के समर्थन में आया भोजपुरी सॉन्ग 'दिया लेकर हाथ में'

पीएम मोदी के संदेश के समर्थन में आया भोजपुरी सॉन्ग 'दिया लेकर हाथ में'

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करके 5 अप्रैल को लोगों से रात 9 बजे 9 मिनट मांगे थे। इस पर एक भोजपुरी गाना बनाया गया है।

bhojpuri song- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM भोजपुरी गाना

कोरोना से जंग की कवायद में पीएम के नौ बजे वाले संदेश के समर्थन में एक शानदार भोजपुरी गाना यूट्यूब पर आते ही वायरल हो गया है। इस गाने में पीएम मोदी के संदेश का समर्थन करते हुए जनता से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीपक जलाने की अपील की गई है। गाने के बोल हैं दिया लेकर हाथ में, आ जाना रात में, औऱ इसे लालू साजन ने आवाज दी है। गाने के बोल अशोक आशिक ने लिखे हैं। इस गाने को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसके लॉन्च होने के साथ ही इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 

यूं भी भोजपुरी सिनेमा में हर मौके पर तुरंत गीत बन जाते हैं। नवरात्रि हो या होली, हर मौके पर भोजपुरी गीत बनते हैं और जमकर वायरल होते हैं। ऐसे में जब देश इतनी बड़ी जंग लड़ रहा है, भोजपुरी संगीत इंडस्ट्री ने भी इसमें योगदान करने के उद्देश्य से इस गाने को लॉन्च किया है।

गाने में जनता से पीएम मोदी की अपील पर गौर करने के लिए कहा गया है। इसमें लोगों से पांच अप्रैल को दिया, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैशलाइट औऱ टॉर्च को अपने घर पर ही जलाने की अपील की गई है।