A
Hindi News मनोरंजन भोजपुरी Watch: खेसारी लाल यादव हुए भावुक, कहा- मुझे दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाना चाहती है भोजपुरी इंडस्ट्री

Watch: खेसारी लाल यादव हुए भावुक, कहा- मुझे दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाना चाहती है भोजपुरी इंडस्ट्री

खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री से अपील की है कि उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर ना किया जाए।

khesari lal yadav facebook live second sushant singh rajput- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK: @OFFICIALKHESARILALYADAV खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कहा- मुझे दूसरा सुशांत बनाना चाहते हैं..

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने खुद से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान फैंस को बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग उन्हें दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बना देंगे। उन्होंने अपील की है कि उन्हें इतना मजबूर मत करिए कि वो आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएं। इस दौरान वो बेहद भावुक नज़र आए। 

खेसारी लाल यादव वीडियो में कह रहे हैं, "जितने भी मुझे प्यार करने वाले लोग हैं.. और जितने क्या, मेरी जनता ही है, जो मुझे प्यार करती है। आपको दिल से प्रणाम मुझे इतना प्यार देने के लिए। पूरी दुनिया मेरे खिलाफ क्यों ना हो जाए और दुनिया नहीं हो सकती मेरे खिलाफ.. मुझे लगता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाने जा रहे हैं। जितना सपोर्ट हिंदी इंडस्ट्री से सुशांत सिंह राजपूत को मिला था, वही भर-भरकर प्यार मुझे पूरी इंडस्ट्री देने में लग गई है। लेकिन मैं उतना कमजोर हूं नहीं, क्योंकि मेरे पास आप सबकी मोहब्बत है।"

खेसारीलाल की फिल्म 'दुल्हिन वही जो पिया मन भाये' का फर्स्ट लुक जारी

खेसारी ने कहा- मैं कमजोर नहीं हूं

अभिनेता ने आगे कहा, "आजकल गलती से कोई नाम मेरा ले भी लिया तो पता नहीं लोगों को क्या प्रॉब्लम हो जाती है। लोग इंटरव्यू छोड़कर भाग जाते हैं। नाम लेते ही उनको इतनी मिर्ची लगने लगती है, लेकिन ठीक है। मैं सुशांत सिंह राजपूत के गांव से जरूर हूं, एक बिहारी हूं, लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं। क्योंकि आज पूरी हिंदुस्तान की जनता जो मुझसे मोहब्बत करती है, उनकी मोहब्बत में हूं। ये इंडस्ट्री के लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये मेरे बारे में सोचते ही नहीं हैं। मैं देख रहा हूं कि जबसे इंडस्ट्री में आया हूं, सबको कांटों की तरह चुभने लगा मैं। ज्यादा काम करता हूं इसलिए चुभता हूं, मेरे ज्यादा गाने बजते हैं इसलिए चुभता हूं, ज्यादा फिल्में मेरी चलती हैं इसलिए चुभता हूं। मैं गरीबों की सेवा में लगा रहता हूं इसलिए चुभता हूं। आखिर कारण क्या है? मैं आप लोगों को चुभाने के लिए ऐसा कोई काम नहीं करता हूं फिर दिक्कत क्या है।"

भोजपुरी इंडस्ट्री पर लगाया ये आरोप 

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, "जो भी मेरे बारे में बोलता है, अलग ही बोलता है। आप मुझे सुशांत सिंह राजपूत की तरफ लेकर जाइये, आप कोशिश करिए कि मैं भी ऐसा कुछ करूं तो ऐसा नहीं होगा। आप सभी के पास पैसे बहुत हैं, लेकिन आप इससे सम्मान और स्टारडम नहीं खरीद सकते। आप जिसको बढ़ाना चाहते हैं बढ़ाइये, मैं यहीं हूं। इससे हमारी इंडस्ट्री बढ़ेगी। सारी इंडस्ट्री मिलकर एक को दबाना चाहती है, लेकिन वो दबने का नाम नहीं लेता है, क्योंकि मेरे जीवन में जनता का योगदान है।"

'इतना परेशान मत करिए कि आत्महत्या कर ले'

उन्होंने कहा, "आप लोगों की अहमियत नहीं है मेरे जीवन में। आप इतने महत्वपूर्ण नहीं हैं मेरे लिए। लेकिन प्लीज आप अपनी बयानबाजी बंद करिए। मैं गरीब का बेटा हूं। दूध बेचा है, लिट्टी बेची है। गरीबों का दर्द जानता हूं। मैंने स्ट्रगल किया है। जुबानी लड़ाई बंद करिए। काम पर फोकस करिए। आप किसी गरीब के बेटे को इतना परेशान मत करिए कि वो आत्महत्या कर ले। हिंदी इंडस्ट्री ने वही काम सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया अब भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव के साथ शुरू हो गया है। सारे के सारे मेरे पीछे ही पड़ गए हो। मैंने क्या बिगाड़ा है किसी का। क्यों मेरे पीछे पड़े हो? एक आदमी मेरे सपोर्ट में खड़ा नहीं होता है। मत बोलो। मुझे पूरी इंडस्ट्री दरकिनार कर भी दे तो मैं जनता के दम पर आगे बढ़ सकता हूं। सबके लिए मैंने किया है। मैं सबका प्यार ही चाहता हूं। मैं उतना बुरा नहीं हूं। मैं पूरी इंडस्ट्री से हाथ जोड़ रहा हूं कि मेरे पीछे मत पड़ो। मुझे दूसरा सुशांत मत बनाओ।"

खेसारी लाल यादव का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। लोग उनके सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं।