नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर जहां तीनों राज्यों की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी वहीं एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि बीजेपी का गोल्डन पीरियड अभी आना बाकी है। उन्होंने कहा कि जबतक उड़ीसा, बंगाल और केरल में बीजेपी की सरकार नहीं बन जाती है तबतक वे नहीं मानेंगे कि बीजेपी का गोल्डन पीरियड आ गया है।
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अब 21 राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार है, कोहिमा से कच्छ तक बीजेपी का राज है। 2014 के चुनाव में के दौरान नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि उत्तर पूर्व विकास से अछूता रह गया है। उन्होंने वादा किया था कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो पूर्वोत्तर में विकास पहुंचाएंगे। अमित शाह ने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव में जीत के बाद शपथ लेते ही पीएम मोदी ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर जोर दिया और आज जो परिणाम देखने को मिला यह उसी पॉलिसी की देन है।
बीजेपी अध्यक्ष ने त्रिपुरा की जीत को बीजेपी अध्यक्ष ने ऐतिहासिक बताया और कहा कि 2013 में बीजेपी को वहां 1.3 फीसदी वोट मिले थे। एक उम्मीदवार ही जमानत बचा पाया था बाकि सारे उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी लेकिन कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई और आज एक ऐतिहासिक जीत पार्टी को मिली है। अमित शाह ने कहा कि हमारे 9 कार्यकर्ता जो कम्यूनिस्ट हिंसा में शहीद हुए हैं उन्हें भी नमन करता हूं। उन्होंने कहा त्रिपुरा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष , नागालैंड के प्रदेश अध्यक्ष और मेघालय के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बधाई।