A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 तेलंगाना विधानसभा चुनाव : भाकपा ने सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस को दिया रविवार तक का समय

तेलंगाना विधानसभा चुनाव : भाकपा ने सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस को दिया रविवार तक का समय

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे के लिए कांग्रेस को रविवार, 21 अक्टूबर तक का समय दिया है 

Congress and CPI- India TV Hindi Congress and CPI

हैदराबाद: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे के लिए कांग्रेस को रविवार, 21 अक्टूबर तक का समय दिया है और साथ ही संभावनाएं नहीं बनने पर अकेले दम पर चुनाव लड़ने के लिए संकेत दिये हैं। कांग्रेस, तेदेपा, भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) ने कुछ सप्ताह पहले ही चुनाव पूर्व गठबंधन पर सैद्धांतिक सहमति बनाई थी। तेलंगाना में 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर में चुनाव होने हैं। चारों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीटों का बंटवारा विधानसभा क्षेत्रों में जीत के आधार पर तय होगा। 

खास तौर से भाकपा और टीजेएस के नेताओं ने सीटों के बंटवारे में हो रही देरी पर अपनी नाखुशी जाहिर करने में कोई कोताही नहीं बरती है। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि तेदेपा, भाकपा और टीजेएस अपने हक से ज्यादा सीटें मांग रही हैं। बुधवार को पीटीआई से बातचीत में भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव सुरावरम सुधारकर रेड्डी ने कहा, ‘‘हम उनका (कांग्रेस) अनंत काल तक इंतजार (सीटों के बंटवारे के लिए) नहीं कर सकते हैं।’’ 

रेड्डी ने कहा, ‘‘21 अक्टूबर को, हमारी पार्टी कार्यकारिणी की बैठक है। हम तय करेंगे कि हमें गठबंधन करना है या फिर अकेले दम पर चुनाव लड़ना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चर्चा करेंगे कि क्या करना है।’’ भाकपा ने पहले ही कांग्रेस को 12 सीटों की सूची दी है जहां से वह चुनाव लड़ने को इच्छुक है। इनमें से नौ सीटों के लिए वामपंथी दल खास तौर पर जोर दे रही है। 

रेड्डी ने कहा, ‘‘हम बातचीत करने को तैयार हैं.... एक या दो कम सीटों के साथ भी। सात-आठ सीटों पर भी।’’ प्रतिक्रिया मांगने पर एआईसीसी के तेलंगाना प्रभारी आर. सी. खूंटिया ने हालांकि इस धमकी को कमतर कर आंकने की कोशिश की। वास्तव में खूंटिया ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर उनकी कल रात भाकपा के वरिष्ठ नेता डी. राजा से उनकी लंबी बातचीत हुई। खूंटिया ने पीटीआई से कहा कि तेदेपा, भाकपा और टेजेएस से बातचीत चल रही है। हम उसपर जल्दी फैसला करेंगे।