A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के 19 कार्यकर्ता पार्टी से निलंबित

आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के 19 कार्यकर्ता पार्टी से निलंबित

तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी और गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 19 कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

कांग्रेस- India TV Hindi कांग्रेस

हैदराबाद: तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी और गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 19 कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के चेयरमैन एम कोडंडा रेड्डी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 

इसके अलावा प्रदेश के महबूबनगर जिले के नारायणपेट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ काम करने के आरोप में अनुशासन समिति ने पांच बागियों को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विभिन्न दलों के साथ गठजोड़ कर चुनावी मैदान में है। प्रदेश में पार्टी का गठबंधन तेलुगु देशम पार्टी, भाकपा और तेलंगाना जन समिति के साथ है।