A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 Telangana Assembly Elections 2018 constituency-wise results: देखें कौन कहां से जीता, कौन हारा

Telangana Assembly Elections 2018 constituency-wise results: देखें कौन कहां से जीता, कौन हारा

चुनाव आयोग ने राज्य की सभी 119 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, चलिए जानते हैं किस विधानसभा सीट पर किस पार्टी के किस नेता की जीत हुई है

Telangana Assembly Elections 2018 constituency-wise results- India TV Hindi Telangana Assembly Elections 2018 constituency-wise results

नई दिल्ली: तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव ने 6 महीने पहले विधानसभा भंग करने का जो गेम प्लान खेला था वह उनका मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ और उनकी पार्टी ने तेलंगाना में बहुत बड़ी जीत हासिल की। तेलंगाना में राजस्थान के साथ 7 दिसंबर को सीधे एक चरण में मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को घोषित नतीजों में टीआरएस का दबदबा बरकरार रहा। राज्य में 119 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 60 सीटों की जरूरत पड़ती है। लेकिन टीआरएस ने जरूरत से कहीं ज्यादा यानि 88 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि चुनाव हारने वाली कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें ही मिल पायी हैं। चुनाव आयोग ने राज्य की सभी 119 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, चलिए जानते हैं किस विधानसभा सीट पर किस पार्टी के किस नेता की जीत हुई है।

तेलंगाना में जीतने वाले सभी विधायकों की लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें