तेलंगाना में भाजपा का वादा : हर साल एक लाख लोगों को मुफ्त मिलेगी गाय
किसानों के दो लाख रूपये तक के कर्ज की माफी, स्नातकों को मुफ्त लैपटॉप, शराब की बिक्री को नियमित करने के साथ हर साल एक लाख लोगों को मुफ्त में गाय दी जाएगी।
हैदराबाद: भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए गुरूवार को जारी घोषणापत्र में कहा है कि अगर वह सत्ता में आती है तो किसानों के दो लाख रूपये तक के कर्ज की माफी, स्नातकों को मुफ्त लैपटॉप, शराब की बिक्री को नियमित करने के साथ हर साल एक लाख लोगों को मुफ्त में गाय प्रदान की जायेगी। राज्य में सात दिसंबर को मतदान होगा।
यह घोषणा पत्र भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के लक्ष्मण ने जारी किया। इसमें कहा गया है कि पार्टी सत्ता में आने पर धन और दूसरे प्रलोभन देकर ‘‘बलात धर्म परिवर्तन’’ को रोकने के लिए वह कानून बनायेगी। इसमें यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश से ‘‘अवैध रूप से प्रवेश’’ करने वाले लोगों तथा रोहिंग्या समुदाय के लोगों को वापस भेजा जायेगा। किसानों के लिए कहा गया है कि हर किसान को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और मुफ्त में बोरवैल या पंपसेट दिया जायेगा।
स्नातक छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप, सातवीं कक्षा से 10 वीं कक्षा तक की लड़कियों को निशुल्क साइकिल जबकि स्नातक और उससे ऊपर के पाठ्यक्रमों में पढ़ रही लड़कियों को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 'स्कूटी' (दोपहिया) मिलेगी। इसमें 2022 तक सभी योग्य गरीबों को मुफ्त घरों का वादा किया गया है। घोषणा पत्र मे कहा गया कि राजग सरकार की 'आयु्ष्मान भारत' स्वास्थ्य योजना के कार्यान्वयन के अलावा, प्रत्येक मंडल (प्रशासनिक इकाई) में जेनेरिक दवा केंद्र स्थापित करने के लिए कदम उठाये जायेंगे। बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3,116 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
इसमें गरीब लड़कियों की शादी के लिए एक लाख रूपये और एक तोला सोना देने का वादा भी किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को कैलाश मानसरोवर, काशी और पुरी की यात्रा के लिए सहायता राशि दी जायेगी।
इंडिया टीवी वेबसाइट पर विधानसभा चुनावों की विस्तृत कवरेज
https://www.indiatv.in/elections" target="_blank">Full Coverage: विधानसभा चुनाव 2018
https://www.indiatv.in/elections/madhya-pradesh-assembly-elections" target="_blank">Full Coverage: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
https://www.indiatv.in/elections/rajasthan-assembly-elections" target="_blank">Full Coverage: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
https://www.indiatv.in/elections/chhattisgarh-assembly-elections" target="_blank">Full Coverage: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
https://www.indiatv.in/elections/mizoram-assembly-elections" target="_blank">Full Coverage: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018
https://www.indiatv.in/elections/lok-sabha-chunav-2019" target="_blank">Full Coverage: लोकसभा चुनाव 2019