A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 Rajasthan Election Results: वसुंधरा राजे ने कांग्रेस को बधाई दी, कहा- 'ये जनादेश सर आंखों पर'

Rajasthan Election Results: वसुंधरा राजे ने कांग्रेस को बधाई दी, कहा- 'ये जनादेश सर आंखों पर'

वसुंधरा राजे ने प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी विधानसभा में उनकी आवाज बनकर काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम जनहित के काम में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।

<p>vasundhara raje</p>- India TV Hindi vasundhara raje

जयपुर: निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधानसभा चुनावों में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि नई सरकार उनके कार्यों व योजनाओं को जारी रखेगी। राजे ने अपना इस्तीफा मंगलवार रात यहां राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंप दिया। बाद में एक बयान में उन्होंने कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा, 'ये जनादेश सर आंखों पर।'

राजे ने कहा है, ‘‘मुझे गर्व है कि हमारी भाजपा सरकार ने इन पांच वर्षों में विकास और गौरव के खूब काम किए और मुझे आशा है कि इन विकास के कार्यों एवं योजनाओं को आने वाली सरकार जारी रखेगी।’’

उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी विधानसभा में उनकी आवाज बनकर काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम जनहित के काम में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।’’ इसके साथ ही राज्य ने प्रदेश की जनता, भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आभार जताया।

राजे ने राज्य में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ पार्टी नेताओं तथा सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने एक बयान में कहा कि हम जनादेश को पूरी विनम्रता से स्वीकार करते है और इसका सम्मान करते है।

उल्लेखनीय है कि एक कड़े मुकाबले में कांग्रेस राज्य में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर अगली सरकार बनाने के करीब है।