जयपुर: राजस्थान के टोंक से कांग्रेस नेता सचिन पायलट चुनाव जीत गए हैं, उनके खिलाफ बीजेपी ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए युनूस खान को टिकट दिया था। राजस्थान में कांग्रेस भी जीत के करीब है ऐसे में सचिन पायलट के घर के बाहर समर्थक उन्हें सीएम के रूप मे देखना चाहते हैं। जयपुर में सचिन पायलट के घर के बाहर जश्न का माहौल है। ढोल नगाड़ों के साथ सभी कार्यकर्ता प्रदेश में सरकार बनाने को बेक़रार हैं।
सचिन पायलट ने कहा, बीजेपी जुगाड़ करने में जुटी है लेकिन गोवा की तरह राजस्थान में ऐसा नहीं हो पाएगा। हम सरकार बनाने के लिए बागियों और बाहरियों का स्वागत करेंगे।
इससे पहले सचिन पायलट ने मतगणना के शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और उसे पर्याप्त बहुमत मिलेगा। पायलट ने यहां से कहा था, ‘‘राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। जनता ने आशीर्वाद दिया है। मैं उसका आभारी हूं। मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस को कंफर्टेबल (आसानी से) बहुमत मिलने वाला है।’’
मुख्यमंत्री पद के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘किसको क्या पद मिलेगा इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान, राहुल गांधी व कांग्रेस विधायक सब लोग मिलकर बैठकर चर्चा करेंगे।’’