A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 राजस्थान के हर जिले में कांग्रेस का एक-एक नेता खुद को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बता रहा है: अमित शाह

राजस्थान के हर जिले में कांग्रेस का एक-एक नेता खुद को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बता रहा है: अमित शाह

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि आज पार्टी में हर जिले का नेता खुद को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताकर वोट मांग रहा है।

BJP Chief Amit Shah | Twitter- India TV Hindi BJP Chief Amit Shah | Twitter

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनावों में प्रचार अभियान अंतिम दौर में पहुंच चुका है। प्रचार अभियान के आखिरी दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही शाह ने वे मुद्दे भी गिनाए जिनके दम पर भाजपा राजस्थान में एक बार फिर से सत्ता में आने का ख्वाब देख रही है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि आज पार्टी में हर जिले का नेता खुद को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताकर वोट मांग रहा है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, ‘कांग्रेस ने अपने परंपरागत जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के मुद्दों पर चुनाव लड़ने का प्रयास किया है। हमने राजस्थान का विकास, भविष्य और गरीब कल्याण के मुद्दों पर चुनाव को आगे ले जाने का प्रयास किया है और जनता ने हमारे मुद्दों को स्वीकारा है। 2014 में नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में जितने भी विधानसभा चुनाव हुए हैं उनमें बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हम राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं।’


अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस की स्थिति नेता तय कर पाने तक भी नहीं पहुंची है। हर जिले में एक-एक व्यक्ति अपने आप को मुख्यमंत्री बताकर जनता के वोट बटोरने का काम कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान लगभग में 13 जन सभाएं की है। कुल मिलाकर भाजपा ने 222 बड़ी जन सभाएं की है और 15 रोड शो किए हैं। 1 करोड़ 70 लाख लाभार्थियों का उत्साहवर्धक प्रतिकार हमें मिला है, राज्य और केंद्र की अनके योजनाओं से जो लोग लाभार्थी रहे थे, उनका सीधा समर्थन हमें देखने को मिला है।’

चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज :

विधानसभा चुनाव 2018

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018

लोकसभा चुनाव 2019