नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस भाषण पर भी चुटकी ली जिसमें राहुल गांधी ने गलती से स्वर्गीय कुंभाराम जी का नाम कुंभकरण पढ़ दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा ‘’कांग्रेस अध्यक्ष अपनी पार्टी के नेताओं तक के नाम नहीं जानते हैं, यहां तक कि वे कांग्रेस के प्रसिद्ध किसान और जाट नेता स्वर्गीय कुंभाराम जी का नाम भी नहीं जानते, उन्होंने कुंभाराम जी का नाम कुंभकरण पढ़ दिया’’। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते है कि ऐसे लोग जब सत्ता में आएंगे तो क्या करेंगे।
राजस्थान की एक चुनाव रैली में राहुल गांधी ने कुंभाराम लिफ्ट योजना को कुंभकरण लिफ्ट योजना बोल दिया, जिसके बाद रैली में ठहाके गूंज उठे, इसके बाद स्टेज पर बैठे लोगों ने जब राहुल गांधी को गलती के बारे में बताया तो उन्होंने कुंभाराम योजना का सही उच्चारण किया।
राहुल गांधी के इस भाषण के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी के कई नेता इस भाषण को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपने ट्विटर हेंडल पर राहुल गांधी के भाषण का वह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें राहुल गांधी ने वह गलती की थी