A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 EXCLUSIVE| राजस्थान सीएम के सवाल पर बोले अशोक गहलोत, 'पार्टी जो भी फैसला करेगी मंजूर होगा'

EXCLUSIVE| राजस्थान सीएम के सवाल पर बोले अशोक गहलोत, 'पार्टी जो भी फैसला करेगी मंजूर होगा'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 

<p>राजस्थान सीएम के...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV राजस्थान सीएम के सवाल पर बोले अशोक गहलोत, 'पार्टी जो भी फैसला करेगी मंजूर होगा'

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। वहीं सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का जो भी फैसला होगा वो उन्हें मंजूर होगा। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में अशोक गहलोत ने ये बातें कही। 

उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा जनता ने बीजेपी के शासन को देख लिया है और अब वह बदलाव का मन बना चुकी है। वहीं सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा, 'सीएम उनम्मीदवार के नाम का मुद्दा बीजेपी ने उठाया और मीडिया ने लपक लिया। कांग्रेस में कोई फैसले को चुनौती नहीं देता... कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला सबको मान्य होगा.. कांग्रेस की खासियत है कि कोई फैसले को चुनौती नहीं देता।'

वहीं उन्होंने राहुल गांधी को दिलेर नेता बताते हुए कहा, 'राहुल गांधी दिलेरी की राजनीति कर रहे हैं... बीजेपी-आरएसएस ने लोगों को गुमराह किया... इंदिरा गांधी ने खालिस्तान नहीं बनने दिया और शहीद हो गई.. राहुल ने बचपन में गंभीर हादसे देखे.. उसके बाद भी दिलेर होकर राजनीति कर रहे हैं... कभी भी दादी या पिता के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। राहुल ने घर के हादसों को भुनाने की कोशिश नहीं की।''