'Chunav Manch Rajasthan' में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वसुंधरा के नेतृत्व में राजस्थान एक बीमारू राज्य से आगे निकलकर अपने पैरों पर खड़ा हुआ है। इसके आगे उन्होंने सवाल कांग्रेस से सवाल किया कि उनकी ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है? उन्होंने सरदार पटेल का जिक्र कर कहा कि ‘उन्होंने देश को एकसूत्र में पिरोने का काम किया, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा उनकी उपेक्षा की।
राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि ‘जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं, राम का मंदिर अयोध्या में नहीं तो कहां बनेगा? संवैधानिक दायरे में रहकर हर काम होगा।’ उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा चुनाव का मुद्दा नहीं है, संवैधानिक तरीके से इसका हल निकलेगा। हम सब की इच्छा है भव्य राम मंदिर बने, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आ चुक है। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है।’
रविशंकर प्रसाद उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की गंभीरता को समझेगा। इसके अलावा कार्यक्रम में उन्होंने BJP पार्टी को लेकर कहा कि ‘गर्व है हमारी पार्टी में एक गरीब व्यक्ति भी, एक चायवाले का बेटा भी प्रधानमंत्री बन सकता है, हमारी पार्टी में बूथ लेवल के कार्यकर्ता को बहुत महत्व दिया जाता है।’