नई दिल्ली: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दावा है कि अगले महीने होनेवाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और एकबार फिर से राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। इंडिया टीवी के दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वसुंधरा राजे ने कहा 7 दिसंबर को होनेवाले चुनाव के लिए उनका सुपर प्लान तैयार है। उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में उनकी जीती होगी।
वहीं जब राजे से यह सवाल पूछा गया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा राजस्थान में बीजेपी को जीत दिलाने में कामयाब होगा, राजे ने कहा- 'राम मंदिर का मुद्दे को राजनीतिक मुद्दे के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। यह ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में बीजेपी ने लोगों से वादा किया है और पार्टी इसे निश्चित तौर पर पूरा करेगी।'
ओपिनियन पोल में राजस्थान में बीजेपी की करारी हार के अनुमानों पर उन्होंने कहा कि वे राज्य का दौर कर रही हैं और जमीनी हकीकत ओपिनियन पोल से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा-हम विकास के एजेंडे पर यह चुनाव लड़ रहे हैं। अगर देश और राज्य में विकास की कमी रह गई है तो यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए जो आजादी के बाद लगातार सत्ता में रहे। बीजेपी ने राज्य के लोगों की मांगों को हमेशा सुना है और उसे पूरा करने की कोशिश की है।
यह पूछे जानेपर कि राजपूत आपसे नाराज हैं, वसुंधरा ने कहा- 'राजघराने से होने के बाद भी हमने हमेशा सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। चाहे वो राजपूत हों, जाट हों, मीणा हों या फिर गुर्जर हों.. हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में विकास चाहता हूं। मैं सबों के लिए अपना काम जारी रखना चाहती हूं।'
आपको बता दें कि इंडिया टीवी सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुमानों के मुताबिक बीजेपी को राजस्थान में करारी हार का सामना करना पड़ सकता है वहीं विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार हैं।